आउटसोर्सिंग कार्मिकों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार ने वेतन बढ़ोतरी का किया ऐलान, जानिए अब कितना होगा मानदेय - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Friday, March 7, 2025

आउटसोर्सिंग कार्मिकों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार ने वेतन बढ़ोतरी का किया ऐलान, जानिए अब कितना होगा मानदेय

विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा हे कि  बाहरी कर्मचारियों यानी कि आउटसोर्सिंग ( Outsourcing Staff) का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिसके बाद अब इन कर्मचारियों को न्यूनतम 18 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

इसके अलावा सीएम ने आउटसोर्सिंग कॉरपोरेशन के गठन का भी निर्णय लिया है. जो इनके हित में काम करेगा।

बजट में हुई इस घोषणा से प्रदेश में लाखों आउटसोर्स कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. सीएम योगी के इस फैसले पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने भी सीएम का आभार जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री कहा  कि 1 अप्रैल 2025 से आउटसोर्स कर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा.

अब इसके बाद संयुक्त परिषद ने सीएम योगी से प्रदेश की आशा बहुओं को भी 18 हजार रुपये के फिक्स मानदेय की परिधि में लाने की मांग की है. फिलहाल मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर हे और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया हे।



No comments:

Post a Comment